विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला

261 Views

अजगैन। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में सुबह एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला। उसे देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया। वहीं मायके पक्ष में लोगो ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पाली गांव निवासी दीपिका पत्नी अभिषेक सिंह (34) वर्ष का शव सुबह घर के कमरे में पंखे से लटका मिला। सुबह अभिषेक लंबे समय तक दरवाजा खटखटाता रहा लेकिन जब दरवाजा नही खुला तो उसने किसी तरह से दरवाजे को खोला तो देखा कि उसकी पत्नी का शव पंखे से लटका हुआ था जिसे देख उसके पैरो की जमीन हिल गई।

 

वही घटना के सुचना पर पहुंचे मृतका के भाई अंशू सिंह ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए हत्या किए जाने का आरोप लगाया और बताया कि जब भी वह बहन के घर आता था तो उसके ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसे मारते पीटते थे जो उसकी बहन ने कई बार बताया था। आज उसकी हत्या कर दी गई। मृतका के तीन बच्चे अनुष्का, मिष्टी और एक तीन माह की बच्ची है। अजगैन कोतवाली प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि पंखे से लटका हुआ एक विवाहिता का शव मिला है पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है रिपोर्ट आने के बाद हत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

Share News