जीराजपुर गांव में बारिश के चलते हुए तीन घरों में किसी की छत तो किसी की गिरी दीवार

270 Views
एसडीएम ने हल्का लेखपाल से सर्वे रिपोर्ट मांगी पीड़ित परिवार को नुकसान का दिलवाया जाएगा मुआवजा


बुलंदशहर.शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव जीराजपुर में लगातार तीन दिन से हो रही भारी बारिश के चलते हुए शुक्रवार को तीन ग्रामीणों के घरों की किसी की गिरी दीवार तो किसी की गिरी छत जिसकी सूचना ग्रामीणों ने एसडीएम को दी उसके बाद एसडीएम दीपक कुमार पाल ने हल्का लेखपाल सचिन कुमार गर्ग को मौके पर भेजकर सभी पीड़ितों के घरों का सर्वे कराकर रिपोर्ट मांगी। जिनके मकानों में नुकसान हुआ है उनके नाम जगवीर पुत्र दीवान सिंह वीरपाल सिंह पुत्र प्रथी सिंह हरवीर पुत्र नौबत सिंह है। एसडीएम दीपक कुमार पाल ने बताया है कि जिन लोगों के घरों में बारिश से नुकसान हुआ है उसका सर्वे कराकर राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता जल्द उपलब्ध कराई जाएगी।
Share News