350 Views
स्याना.(बुलंदशहर) विकासखंड ऊंचागांव क्षेत्र में धान सहित कई फसले बारिश के कारण में बर्बाद हो गई औऱ गॉंव की गलियों व सड़कों पर जलभराव मुसीबत बना रहा है।
क्षेत्र में बीते तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। अब तक कभी धीमी तो कभी तेज बारिश हो रही थी। मौसम की बेरुखी ने किसानों की मेहनत व लागत के साथ उनकी उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया है। धान की फसल इस बार काफी अच्छी थी। ऐसे में किसानों को बीते वर्ष हुए नुकसान की भरपाई की इस बार उम्मीद थी। लगातार तीन दिन की बारिश से धान, उड़द, तिल और ईंख की फसल को नुकसान हुआ है । ऐसे में बची हुई फसल से लागत व मेहनत निकलने की संभावना थी। इस समय धान की फसल की कटाई का काम भी किसानों ने शुरू कर दिया था। बारिश के कारण फसल बर्बाद होने से किसान काफी मायूस हैं।
बारिश से खेत से लेकर खलिहान तक पानी भर गया। कटी हुई फसल पानी में डूब गई। वहीं तेज हवा के साथ हुई बारिश से खेतों में खड़ी फसल धराशायी हो गई। बारिश से जहां जगह-जगह जलभराव की समस्या पैदा हो गई, वहीं मौसम ने भी गुलाबी ठंड का एहसास कराना शुरू कर दिया। बारिश के कारण बिजली करीब 36 घंटे बिजली गुल रही। कृषि विभाग अधिकारी राकेश कुमार का कहना है कि तेज हवा के बीच हुई बारिश से धान की फसल को नुकसान हुआ है। बारिश में धान की फसल गिरने से काफी नुकसान हुआ है। इसका सर्वे कराया जाएगा। फसल बीमा से आच्छादित किसानों को मुआवजा का लाभ मिलेगा।
More Stories
सीएम योगी ने प्रयागराज महाकुंभ की समीक्षा कर तैयारियों का जायजा लिया
पीलीभीत में पंजाब और यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, तीन खलिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया
बरेली में किसान दिवस के रूप में मनायी चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती