भारी बरसात में पक्का घर भरभरा कर गिरा, मवेशी की दबने से हुई मौत

97 Views

घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी तहसीलदार विपिन कुमार वर्मा राजस्व निरीक्षक केहर सिंह लेखपाल सचिन गर्ग ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से ली जानकारी


बुलंदशहर.जनपद में पिछले दो दिन से लगातार हो रही तेज बारिश से एक तरफ जहां आम जनमानस अस्त-व्यस्त हो गया तो वहीं अब यह बारिश लोगों के लिए आफत की बारिश बनती हुई नजर आ रही हैं। भारी बारिश के चलते छतारी थाना क्षेत्र के गांव सालाबाद में एक पक्का मकान अचानक भर-भराकर गिर गया। मलबे में दब कर एक पशु की मौत हो गई हैं अन्य पशु घायल हो गए हैं जिससे लाखों रुपए का नुक़सान बताया जा रहा है।

 

पूरा मामला बुलंदशहर जनपद की शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव सालाबाद का हैं जहां के रहने वाले सतपाल सिंह पुत्र लख्मी सिंह का पक्का मकान भारी बारिश के चलते भर-भराकर गिर गया। मकान गिरने की सूचना पर आसपास के काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। दीवार के मलबे के नीचे दबे पशुओं को आनन-फानन में बाहर निकाला गया जिसमें एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई हैं अन्य पशु घायल हो गए हैं। मकान में रखा सामान जैसे गेहूं की टंकी, सरसों, इंजन मशीन व अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया हैं। जहां लाखों रुपए का नुक़सान बताया गया है। मौके पर पहुंचे शिकारपुर तहसीलदार विपिन वर्मा ने बताया कि भारी बरसात से जो हानि हुई हैं उसका राज्य सरकार से उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा।

Share News