बुलंदशहर.छतारी थाना क्षेत्र के गांव नाई नगला में लगातार हो रही बारिश से मकान की छत गिर गई। छत के मलवे के नीचे दबकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गई।परिवार के अन्य सदस्यों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए बुलन्दशहर भेज दिया है।
गुरुवार को गांव नाई नगला निवासी कलावती देवी स्व पत्नी ठाकुरदास 75 वर्ष अपने पुत्र बुध्दसेन पुत्रवधू माया देवी व अपने नाती रवि के साथ घर के अंदर बैठे थे। लगातार हो रही बारिश के कारण अचानक मकान की छत भरभरा कर गिर गई। छत के मलवे के नीचे दबने से वृद्ध महिला कलावती की मौके पर मौत हो गई। जबकि नाती रवि व माया देवी घायल हो गए। छत गिरने की आवाज सुनकर मौके पर काफी लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद रवि और माया देवी सहित वृद्ध महिला को मलबे से बाहर निकाला। परिजनों ने घायल हालत में सभी को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने कलावती देवी को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे शिकारपुर तहसीलदार विपिन वर्मा ने मौके का मुआयना कर क्षेत्रीय थाना पुलिस को घटना की सूचना के बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया हैं। और तहसीलदार विपिन वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत धनराशि जल्द उपलब्ध कराई जाएगी।
More Stories
सीएम योगी ने प्रयागराज महाकुंभ की समीक्षा कर तैयारियों का जायजा लिया
पीलीभीत में पंजाब और यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, तीन खलिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया
बरेली में किसान दिवस के रूप में मनायी चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती