चोरी के सामान के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार भेजा जेल

152 Views

बुलंदशहर.पहासू थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर अवैध असला सहित चोरी का माल बरामद किया है। दोनों पर विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं।
पहासू थाना प्रभारी रामपाल सिंह ने बताया कि पहासू थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार की रात को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से शातिर चोर गुलाब पुत्र लालाराम निवासी गांव बड़ागांव थाना अरनिया जनपद बुलंदशहर, वसीम पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी मौ० शेकपेन कस्बा व थाना खुर्जा नगर जनपद बुलंदशहर पकड़ा है। तलाशी लेने पर उनके पास से एक तमंचा 312 बोर व जिंदा कारतूस, दिलबाग के छह पैकेट, गोल्ड मोहर के 12 पैकेट, 502 और 505, मोबाइल, सुन्दरी 777 बिड़ी के 12 पैकेट, जी रायल तंबाकू 11 नग, गोल्ड फ्लैक सिगरेट 45 डिब्बी, पताका, 502, सुन्दरी बिड़ी के 40 मण्डल और शिखर गुटका के 100 नग, 560 रुपऐ और दो बैटरी की बरामदगी हुई है। उन्होंने सात सितंबर 2024 पहासू थाना क्षेत्र के साबिदगढ़ मील के सामने एक ढाबे से चोरी करने की घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। चोरी किए गए सभी सामान दोनों चोरों से बरामद कर लिया गया है। दोनों शातिर चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों को जेल भेज दिया है।

Share News