जीएनसी सिरसा में स्वाभिव्यक्ति पर आधारित हुई भाषण प्रतियोगिता विनोद व शिवा रहे अव्वल

124 Views

सिरसा:  (सतीश बंसल इंसां ) राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में अंग्रेजी विषय परिषद के तत्वावधान में स्वाभिव्यक्ति पर आधारित
भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह
जानकारी देते हुए बताया कि प्राचार्य डा. संदीप गोयल के संरक्षण, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. हरजिंदर सिंह की
अध्यक्षता व अंग्रेजी विषय परिषद प्रभारी डा. मीत व डा. शोभा के संयोजन में आयोजित इस भाषण प्रतियोगिता में
विद्यार्थियों ने अपने बारे में विशेष जानकारियां प्रदत्त करते हुए स्व: को व्याख्यायित एवं विश्लेषित किया और अपने
जीवन आदर्शों व लक्ष्यों के बारे में विचार व्यक्त किए। भाषण प्रतियोगिता में तीस प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता
दर्ज़ करवाई। इस भाषण प्रतियोगिता में एमए द्वितीय वर्ष के छात्र विनोद कुमार एवं बीए तृतीय वर्ष के छात्र शिवा,
एमए द्वितीय वर्ष के छात्र भविष्य एवं छात्रा प्रीती व बीए द्वितीय की छात्राओं अंशिका एवं लक्षिता ने संयुक्त रूप से
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित किया।

 

 

इस प्रतियोगिता के दौरान डा. अशोक कुमार, डा. मंजू मेहता व डा.
पूनम सेतिया ने निर्णायकमंडल की भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. संदीप गोयल, अंग्रेजी
विभागाध्यक्ष प्रो. हरजिंदर सिंह, अंग्रेजी विषय परिषद प्रभारी डा. मीत, डा. शोभा व डा. सत्यपॉल ने विजेता
प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। अपने संबोधन में प्राचार्य डा. संदीप गोयल ने विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को
मुबारकबाद प्रदान करते हुए उनके सफल, सुखद, स्वर्णिम एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगलकामनाएं व्यक्त कीं।
उन्होंने ऐसे सृजनात्मक आयोजन को विद्यार्थियों के लिए अहम एवं लाभप्रद बताते हुए आयोजकों के प्रति साधुवाद
व्यक्त किया।

Share News