सी.एम.के. महाविद्यालय में नशे के विरूद्ध जागरूकता एवं सेमिनार का आयोजन

129 Views

सिरसा: ( (सतीश बंसल इंसां ) सी.एम.के. नैशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में उच्च्तर
शिक्षा विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार सितंबर माह में महाविद्यालय की एंटी ड्रग अवेयरनेस सेल द्वारा एक
दिवसीय सेमिनार एवं जागरुक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ॰
रंजना ग्रोवर ने अपने सम्बोधन में कहा कि नशा समाज के लिए एक गम्भीर परिणाम लेकर आता हैं नशे से
व्यक्त्ति अपना ही नही अपितु समाज को हानि पहुंचाता हैं, अब समय आ गया है हम सभी मिलकर इसे समाज से दूर करें ताकि विशेषकर युवा इसकी चपेट में ना आ सके और एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।

 

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आई. सी. टी. सी. काउंसलर सिविल हॉस्पीटल  के श्री मान कमल ने विद्यार्थियों को
सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा दीमक की भांति हैं, जो धीरे-धीरे मनुष्य को खोखला करता रहता है इसलिए नशे
से मुक्त रहकर ही एक स्वस्थ सुखी जीवन व्यतीत किया जा सकता है सदैव स्मरण रखना चाहिए कि नशा समाज
के लिए बेहद हानिकारक प्रभाव पैदा करता है इसलिए हमेशा इससे दूर रहने संकल्प ले लेना चाहिए इसी में सर्वहित
हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय की एंटी ड्रग अवेयरनेस सेल की संयोजिका डाॅ॰ मन्जु देवी व सदस्य डाॅ॰ वीर
बाला शर्मा, डाॅ॰ सरबन कम्बोज व मिस राधिका ने भी विद्यार्थी से आह्वान किया सदैव नशे से दूर रह ही सुंदर
भविष्य, स्वास्थ्य जीवन व्यतीत किया जा सकता है इसलिए सदैव सक्रिय सकारात्मक सोच से आगे बढ़ें इसी में
समाज व राष्ट्र कल्याण हैं।

Share News