इनरव्हील क्लब बिसौली द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर वरिष्ठ शिक्षको को सम्मानित किया :संगीता रस्तोगी 

37 Views

 

भास्कर टुडे /योगेश श्रीवास्तव 

बिसौली बदायूं: मंगलवार को इनरव्हील क्लब बिसौली की अध्यक्षा संगीता रस्तोगी की निर्देशन में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस शुभ अवसर पर अवसर अर्चना गौतम. सीमा यादव. नेहा गोस्वामी. शिल्पी गर्ग। सईदा बी आदि पांच शिक्षकों को सम्मानित कर उन्हें उपहार दिये गये। संगीता रस्तोगी ने बताया सभी शिक्षकों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस शुभ अवसर पर क्लब की अध्यक्षा संगीता रस्तोगी. सचिव मधु शर्मा. एडिटर अनुपम शर्मा. उपाध्यक्ष सुविधा महेश्वरी. कोषाध्यक्ष भारती अग्रवाल. लता अग्रवाल. ममता अग्रवाल. प्रतिभा अग्रवाल. नीरू अग्रवाल. सोनिया अग्रवाल. नमिता गर्ग. रीना अग्रवाल मंजू गुप्ता आदि उपस्थित रही।

Share News