नवागत क्षेत्राधिकारी विकास प्रताप चौहान ने सम्भाला अपना कार्यभार

176 Views

नवागत क्षेत्राधिकारी ने चार्ज सम्भालते ही अपने थाना क्षेत्र के प्रभारियों के साथ बैठक की


शिकारपुर.(बुलंदशहर) नवागत क्षेत्राधिकारी विकास प्रताप चौहान, ने मंगलवार को शिकारपुर सीओ का कार्यभार सम्भाल लिया। इससे पहले वे बुलन्दशहर सीटी के सीओ थे अब से पूर्व में भी सीओ विकास प्रताप चौहान, शिकारपुर रह चुके है जहां भी रहते है अपनी यादें छोड़ जाते है और अपराधियों व पुलिस के लिए बहुत कड़े तेवर रहते है। सीओ विकास प्रताप चौहान, ने कहा कि कानून व्यवस्था प्राथमिकता में रहेगा माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

 

सीओ सर्किल क्षेत्र के थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए जाएंगे कि वह शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए कार्य करे उन्होंने कहा कि थानों में दलाली नहीं चलेगी। पुलिस थानों में आने वाले फरियादियों की व्यथा को सुनकर उचित कार्रवाई करे इसमें किसी भी प्रकार की हिलाहवाली न बरते। नवागत सीओ विकास प्रताप चौहान, ने कहा कि अगर किसी को कोई शिकायत हो तो वे मुझसे कार्यालय में आकर मिल सकते है उनकी समस्याओ का त्वरित व उचित कार्रवाई की जाएगी अपराधियों को कत्तई बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी ।

Share News