दर्दनाशक हादसा: ट्रॉली को बचाने के चक्कर में खंती में घुसा ट्रैक्टर, बच्चे समेत दो की मौत

249 Views
थाना अलापुर क्षेत्र के गांव उपरैला के पास मंगलवार सुबह हुआ हादसा


बदायूं । रास्ते पर गाटर और बल्ली लदी ट्रॉली को बचाने के चक्कर में दूसरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंती में जा घुसा। ट्रैक्टर पर सवार बच्चे समेत दो की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। ट्रैक्टर को सीधा कराकर युवक और बच्चे को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मौत के बाद दोनों परिवार में कोहराम मचा है।

थाना अलापुर क्षेत्र के उपरैला निवासी अरविंद बिल्डिंग मैटेरियल का काम करते हैं। गांव के पास उनकी टाल है। गांव निवासी चरन सिंह (35) पुत्र ओमकार उनकी टाल पर काम करते थे। मंगलवार सुबह चरन सिंह ट्रैक्टर-ट्राली से बजरफुट डालने गांव गए थे। जहां अरविंद का चार साल का बेटा सिद्धार्थ भी साथ में टाल पर जाने की जिद करने लगा और ट्रैक्टर पर चरन सिंह की गोद में बैठ गया। कुछ दूर ही पहुंचे थे। रास्ते में बल्लियां और गाटर लदी ट्रॉली खड़ी मिली। जिसे बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। सुबह लगभग नौ बजे चरन सिंह ट्रैक्टर पर नियंत्रित खो बैठे और ट्रैक्टर खंती में जाकर पलट गया। चरन सिंह और सिद्धार्थ दब गए। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। सिद्धार्थ की मौके पर मौत हो चुकी थी जबकि चरन सिंह गंभीर रूप से घायल थे। पुलिस दोनों को जिला अस्पताल लेकर गई। जहां चरन सिंह की भी मौत हो गई।
परिजन चीत्कार करते हुए जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने बताया कि सिद्धार्थ तीन बहनों का अकेला भाई था। वह अक्सर वाहनों पर घूमने की जिद करता रहता था। वहीं चरन सिंह की तीन बेटी और एक बेटा है। उनकी मौत के बाद परिवार में रोजी रोटी का संकट हो गया है। हादसे वाली जगह पर अतिक्रमण की वजह से हादसा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि हादसे में बच्चे समेत दो की मौत हुई थी। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।
Share News