निपुण एप के माध्यम से होगा बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता का आकलन
बदायूं। ब्लॉक कादरचौक की बारा चिर्रा न्याय पंचायत में संकुल शिक्षक की मासिक बैठक संपन्न हुई। जिसमें रिसोर्स पर्सन सर्वेश कुमार राठौर शिक्षकों को नवप्रवेशित बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता का आकलन निपुण एप करने के लिए कहा।
बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। शिक्षकों को नव भारत साक्षरता मिशन सप्ताह एवं स्वच्छता पखवाड़ा हेतु जागरूक भी किया गया। साथ ही विद्याज्ञान एवं जवाहर नवोदय विद्यालय हेतु आवेदन एवं प्रवेश परीक्षा के लिए बच्चों के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया गया।
वहीं उन्हें बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति एवं डीबीटी के माध्यम से आई धनराशि से यूनिफॉर्म, स्वेटर, बैग, जूते – जुराबे व स्टेशनरी खरीदने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए कहा गया।इस अवसर पर सीमा, अलका सागर, ज्योति शर्मा, संतोष कुमार, दीप्ति गोयल, नीरज, महेंद्र सिंह, जहीर अहमद, इकबाल मोहम्मद आदि मौजूद रहे।
More Stories
अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा ज़ैनब फ़ातिमा को सौंपा गया राष्ट्रीय सचिव का दायित्व
सीएम योगी ने प्रयागराज महाकुंभ की समीक्षा कर तैयारियों का जायजा लिया
पीलीभीत में पंजाब और यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, तीन खलिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया