एसडीएम ने पकड़ी मिट्टी लदी ट्राली थाने लाकर पुलिस को किया सुपुर्द

154 Views

बदायूं । जिले में अवैध खनन रोकने का नाम नहीं ले रहा है, प्रशासन की सख्ती के बाबजूद भी कुंवर गांव थाना क्षेत्र में किसान परमीशन के नाम पर खेल किया जा रहा है धंधा करने वाले खेतों से मिट्टी उठाकर गांव और कस्बे में बेचने का धंधा कर रहे हैं जहां एक ट्राली मिट्टी 800 से 1000 रुपए तक बेची जा रही है ।

मंगलवार को सदर एसडीएम एसपी वर्मा ने क्षेत्र के गांव यूसुफ नगर में मिट्टी डाल रहे एक ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ लिया और थाने लाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।। मिट्टी बरखिन गांव से उठाकर यूसुफ नगर में बेची जा रही थी।

एसडीएम एसपी वर्मा का कहना है कि सूचना मिली थी कि परमीशन के नाम पर मिट्टी बेचने का धंधा किया जा रहा है पकड़े हुए ट्रेक्टर संचालक के पास परमीशन है जिसकी जांच कराई जाएगी कि वह मिट्टी कहां डाल रहा था ।

Share News