50 Views
किशोर को नहर में डूबने से मचा हड़कंप परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल स्थानीय प्रशासन नहर में कर रहा तलाश
बुलंदशहर:रविवार को पहासू थाना क्षेत्र की खेड़ा नहर में गणेश जी की मूर्ति विसर्जन करने अलीगढ़ जनपद के गॉव रामनगर से अपने साथियों के साथ मिलकर प्रशांत पुत्र भूरा आया था जिसकी उम्र करीब 15 वर्ष बताई जा रही जोकि नहर में डूब गया है.
15 वर्षीय किशोर के डूबने से मूर्ति विसर्जन करने आए लोगों में हड़कंप मच गया स्थानीय लोग व परिवार के लोग नहर में कूद कर चारों तरफ ढूंढने की कर रहे कोशिश बच्चे की डूबने की सूचना लोगों ने पहासू थाना पुलिस को दी घटना की सूचना देने के बाद पहासू थाना पुलिस देरी से पहुंची. मौके पर 15 वर्षीय बच्चे के डूबने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल पहासू थाना क्षेत्र की खेड़ा नहर का मामला। खबर लिखे जाने तक बच्चें की नहर में तलाश जारी थी।
More Stories
पंजाबी महासभा महिला इकाई ने उत्साह के साथ मनाया तुलसी दिवस
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में ओमपाल माथुर और अरविंद परमार की शानदार जीत
बरेली में अटल बिहारी वाजपेई जयंती पर स्वास्थ्य शिविर और स्वच्छता अभियान का आयोजन