प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) हेतु इस माह के अन्त में आरंभ होगा सर्वे, पात्र करें आवेदन
आकांक्षात्मक विकास खण्ड बहेड़ी को एब्सल्यूट रैंक में देश में पहला स्थान प्राप्त करने पर सर्वोच्च कार्य करने वालो को किया गया सम्मानित
बरेली। सांसद बरेली छत्रपाल सिंह गंगवार की अध्यक्षता में तथा सांसद आंवला नीरज मौर्य, विधान परिषद सदस्य बहोरन लाल मौर्य, कुंवर महाराज सिंह, विधायक नवाबगंज डॉ0 एम0पी0 आर्य, विधायक मीरगंज डॉ0 डी0सी0 वर्मा, म विधायक फरीदपुर डॉ0 श्याम बिहारी लाल, विधायक फरीदपुर डॉ0 श्याम बिहारी लाल व ब्लाक प्रमुखों की गरिमामयी उपस्थिति में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक में दिए गये निर्देशों के अनुपालन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। जिसके अंतर्गत बताया कि मनरेगा का वित्तीय वर्ष 2024-25 का श्रम बजट कर दिया गया है। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने मनरेगा के अन्तर्गत कुछ लोगो के कराए गये कार्य भुगतान न किये जाने को लेकर मुद्दे उठाए गए, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 15 दिन के अन्दर जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी और उसको अगली बैठक में प्रस्तुत किया जायेगा।बैठक में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों ने मीरगंज के सिंधौली, नवाबगंज के सैंथल तथा बहेड़ी में बने आईटीआई भवनों के अधूरे निर्माण का मुद्दा रखा।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत देवना से हुरहुरी मार्ग के निर्माण के बारे में विधायक मीरगंज ने बताया कि पीएमजीएसवाई की इस सड़क को पी0डब्लू0डी0 हैण्डओवर लेकर चौड़ीकरण हेतु शासन को स्टीमेट भेजें। जिससे चौड़ीकरण का कार्य हो सके और आम जन को सुविधा मिल सके। विधायक फरीदपुर ने प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत व्यक्तिगत आवास सरकारी जमीन पर बनाने तथा अपात्रो को आवास दिए जाने की समस्या रखी। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि फरीदपुर व मीरगंज में आवंटित आवासों की जांच करायी जाये।
बैठक में स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत स्काई वॉक के स्ट्रेंथ की जांच की बात विगत बैठक में हुई थी, जिस पर नगर आयुक्त ने बताया कि जांच करा ली गयी है और स्मार्ट सिटी के समस्त प्रोजेक्ट मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग की निगरानी में ही होते हैं। जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत रोडो के रिस्ट्रोरेशन की भी समीक्षा की गयी। स्वास्थ्य विभाग में आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से इलाज कराने में कभी-कभी 24 से 48 घंटे में आयुष्मान कार्ड को पंच होने में लगते हैं, जिस दौरान अस्पताल वाले पैसा ले लेते हैं, ऐसे अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है। मा0 जनप्रतिनिधियों से अपील की गई कि फिर भी यदि ऐसा कहीं पर कोई केसा आता है तो संज्ञान में लायें।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में इस माह के अन्त में सर्वे पुनः शुरु होने वाला है, जनप्रतिनिधि लोगों को बताये कि विकास खण्ड पर जाकर आवास हेतु आवेदन करें, तब सर्वे टीम जाकर पात्रता की जांच की जाएगी। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि प्रधानमंत्री आवास की पात्रता की शर्तो को ग्राम सचिवालय में पेंट करवाया जाये। बैठक में जानकारी दी गयी कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (आवासीय)के अन्तर्गत शहर में 05 आवासीय सेंटर चल रहे हैं, जिसमें से 04 अच्छे चल रहे हैं और 01 में कमियां पायी गयी उसको ब्लैक लिस्ट करने हेतु शासन को लिखा गया है। इसके अतिरिक्त जनपद में 8700 लोगो को अनावासीय सेंटरों के माध्यम से प्रशिक्षण दिए जाने का लक्ष्य है।
बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत 741 आवेदन स्वीकृत हो गये हैं। जनपद में वृद्धावस्था पेंशन का लाभ 80 हजार लोग ले रहे हैं।नगर आयुक्त ने अवगत कराया कि डी0डी0 पुरम, गांधी उद्यान, संजय कम्युनिटी हॉल, घंटा घर में चार मल्टी लेविल पार्किंग बनी हैं, जिस पर बताया गया कि डी0डी0 पुरम व गांधी उद्यान के मल्टी लेविल पार्किंग के संचालन हेतु टेंडर हो गया है, जल्द ही यहां पार्किंग आरम्भ हो जायेगी। जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत ब्यौधा में पंचायत घर नहीं बना है, बारात घर में पंचायत घर चल रहा है,अतः वहां भी पंचायत घर बनवाया जाए तथा सार्वजनिक शौचालय व पंचायत घर अधिकांशतः ताले पड़े रहते हैं जिस हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये जाए।
बैठक में मृदा संरक्षण अधिकारी को मेड़ बनाने के कार्य की कमेटी गठित कर जांच कराने के निर्देश दिये गये।बैठक में जनपद बरेली के आकांक्षात्मक विकास खण्ड बहेड़ी को एब्सल्यूट रैंक में देश में पहला स्थान प्राप्त होने पर ब्लॉक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया।बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नगर आयुक्त नगर निगम निधि गुप्ता वत्स, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, एसपी सिटी राहुल भाटी, सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
यूपी में बिजली बिल बकायेदारी से छुटकारा पाने का सुनहरा मौका, एकमुश्त समाधान योजना लागू
“शाहजहांपुर में अटल जी के जन्मदिवस पर पुलिस द्वारा श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजित”
अटल बिहारी वाजपेयी की शताब्दी पर काव्य पाठ का आयोजन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि