बुलंदशहर। ऊंचागांव विकासखंड क्षेत्र के गांव फरीदा बांगर में बीती रात्रि तेंदुए के हमले का मामला सामने आया है। सूचना है कि तेंदुआ घेर मे घुस कर एक पालतू कुत्ते को उठाकर ले गया है। गांव में तेंदुए का शोर मचने से ग्रामीण गोविंदा पुत्र बिज्जन के घेर पर पहुंच गए। गोविंदा ने बताया कि वह बीती रात्रि अपने घेर पर सोया हुआ था। करीब रात्रि 1:45 बजे तेंदुआ आ गया। और तेंदुए ने चारपाई के पास बैठे हुए कुत्ते पर हमला कर उसे उठाकर ले जाने पर कुत्ते की चीख पुकार निकलने पर गोविंदा की नीद खुली तो उन्होने देखा कि तेंदुआ कुत्ते को ले गया है। उन्होने वह से किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई और गांव वालों को फोन द्वारा सूचना दी। सूचना पाकर तुरंत दौड़कर ग्रामीण घेर के पास पहुंच गए। लेकिन तेंदुए के भय से कोई भी घेर से आगे नहीं बढ़ पाया।
सुबह जब ग्रामीणों ने गोविंदा पुत्र बिज्जन के घेर पर पहुंच कर घेर के आसपास के खेतों में छानबीन शुरू की तो तेंदुए के पैरो की निशान नज़र आए। ग्रामीणों को तेंदुए के निशान दिखने से गांव मे भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर तेंदुए के पैरो के चिन्हों का जायजा लिया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है।वन विभाग डिप्टी प्रमोद कुमार भारती ने बताया कि जांच कराकर तुरंत पिंजरा लगवाया जाएगा
More Stories
यूपी में बिजली बिल बकायेदारी से छुटकारा पाने का सुनहरा मौका, एकमुश्त समाधान योजना लागू
“शाहजहांपुर में अटल जी के जन्मदिवस पर पुलिस द्वारा श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजित”
अटल बिहारी वाजपेयी की शताब्दी पर काव्य पाठ का आयोजन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि