सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई

203 Views

बुलन्दशहर। सांसद डा0 भोला सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई।

बैठक के दौरान जनपद में संचालित केन्द्रीय व राज्य स्तरीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए माननीय सांसद जी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समिति द्वारा दिए गए निर्देशों का समयांतर्गत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। सांसद ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जन समस्याओं का बेहतर निस्तारण सुनिश्चित किया जाये, जिससे लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्रों को लाभन्वित किया जा सके।

 

बैठक के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल कार्यक्रम, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, अमृत योजना, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास सेवाएं, मध्याह्न भोजन योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी।

 

बैठक में सांसद ने गांव में बेहतर प्लानिंग के साथ कार्य कराये जाने, और ग्राम स्तर पर कराये जा रहे कार्यों का नियमित रूप से अनुश्रवण भी किये जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में सांसद ने पात्र व्यक्तियों को वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन का लाभ दिलाने हेतु नगरो व ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर लाभ दिलाए जाने हेतु उक्त कैंप का प्रचार प्रसार कर कैंप लगाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत सभी पात्र कृषकों को आच्छादित कर योजना का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिए।

 

बैठक में जल जीवन मिशन शहरी एवं ग्रामीण के अन्तर्गत डाली गयी पाइपलाइन के बाद सड़को के रिस्टोरेशन कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ न कराये जाने पर सम्बन्धित संस्था के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए, और विद्युत आपूर्ति, टांसफार्मर क्षमता वृद्धि तथा जर्जर विद्युत लाइनों को बदलने हेतु समस्त समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए, साथ ही सभी अधिकारियों को प्रेरित करते हुये कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित किये जाये। पूरी निष्ठा के साथ कार्यो को करना चाहिए।

 

बैठक के दौरान जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने जनपद में संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी दी तथा समिति को आश्वस्त किया कि बैठक में दिये गये निर्देशों को समयान्तर्गत अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। बैठक के दौरान विधायक लक्ष्मी राज सिंह,विधायक देवेन्द्र सिंह लोधी,विधायक संजय शर्मा, विधायक मीनाक्षी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अभिषेक कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रयका सिंह, नगर पालिका परिषद बुलंदशहर दीप्ति मित्तल, ब्लाक प्रमुख एवं समिति के नामित सदस्यगण उपस्थित रहे।

Share News