रूपये वापस मांगने पर पिडित को दिए दो बार चेक, दोनों चेक बाउंस
पीड़ित ने की निष्पक्ष जांच की मांग, पुलिस जांच में जुटी
अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के थाना डिडौली में एक महिला द्वारा मकान दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। जिसमें पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच कराकर महिला के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल थाना क्षेत्र के गांव नारंगपुर निवासी फुरकान अली ने जोया कस्बा निवासी मुमताज बेगम नाम की महिला से एक मकान का सौदा 11,00,000 ( ग्यारह लाख रुपए) में किया था, जिसमें प्रार्थी ने 8,00,000 (आठ लाख रूपए) देकर पीड़ित ने ने बकाया रुपया बैनामा के समय देने की बात की थी। लेकिन आठ लाख रुपए लेकर मुमताज बेगम के मन में खोट आ गई और पीड़ित को ना तो मकान मिला ना हो रूपए।
पिडित द्वारा कई बार तकादा करने के बाद महिला ने एक चेक दे दिया। पीड़ित द्वारा जब चेक को बैंक में आपने खाते में लगाया तो लगाया तो महिला के खाते में रूपये नहीं थे और चेक बाउंस हो गया। जिसकी जानकारी पीड़ित द्वारा महिला को दी तो महिला ने कहा कि तुम चेक वापस कर दो मै तुमको आठ लाख रुपए नकद दे दूंगी। चेक वापस लेकर महिला ने कोई बी रूपए नहीं दिए। जब पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत पुलिस में करने को कहा तो महिला ने फिर दूसरा चेक दे दिया, जब पीड़ित ने चेक अपने खाते में लगाया तो महिला के खाते में रूपये न होने के कारण फिर चेक बाउंस हो गया।
पीड़ित परेशान होकर न्यायालय चला गया और महिला के विरुद्ध केस दाखिल करने न्यायालय की शरण में चला गया लेकिन जैसे ही महिला को इसकी भनक लगी तो उसने पीड़ित को फंसाने की नियत से एक झूठा प्रार्थनापत्र पीड़ित नाजिम अली और फुरकान अली के विरुद्ध थाने में दे दिया। पीड़ित ने मामले निष्पक्ष जांच कराकर महिला के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला द्वारा दो व्यक्तियों के खिलाफ दुष्कर्म का प्रार्थना पत्र दिया है मामला संधिग्ध है, गहनता से जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
सीएम योगी ने प्रयागराज महाकुंभ की समीक्षा कर तैयारियों का जायजा लिया
पीलीभीत में पंजाब और यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, तीन खलिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया
बरेली में किसान दिवस के रूप में मनायी चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती