बरेली बार एसोसिएशन धूमधाम से मनायेगा स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ 

472 Views

ध्वजारोहण के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम


बरेली। बरेली बार एसोसिएशन 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व ( स्वतंत्रता दिवस ) की 77वीं वर्षगांठ बहुत ही धूमधाम से मनाने जा रहा है। बार एसोसिएशन के सचिव वीरेंद्र प्रसाद ध्यानी, (एडवोकेट) ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस पर सभी कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाये जायेंगे।

 

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार हरित, (एडवोकेट) ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ पर ध्वजारोहण, स्वतंत्रता दिवस पर परिचर्चा, एवं साँस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे। जिसमें जनपद न्यायालय बरेली के समस्त पीठासीन अधिकारीगण, बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण एवं सभी अधिवक्तागण उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेंगे। उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रम बरेली बार सभागार में आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का समापन प्रीतिभोज के साथ होगा।


राजीव चौधरी (संस्थापक एवं संपादक) भास्कर टुडे ग्रुप


 

Share News