बरेली। साहित्यिक संस्था- कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में स्थानीय कृष्णा नगर में भारत मां के वीर सपूत युवा क्रांतिकारी अमर शहीद खुदीराम बोस की स्मृति में काव्य संध्या एवं सम्मान समारोह का आयोजन स्कूल प्रबंधक पंकज सक्सेना के संयोजन में किया गया जिसकी अध्यक्षता साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’ ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीलीभीत से पधारे गीतकार संजय पांडेय गौहर एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डॉ दीपक सक्सेना रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन उमेश अद्भुत ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे एवं अमर शहीद खुदीराम बोस जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।
विवेक शर्मा ने अपनी रचना इस प्रकार प्रस्तुत की-
उन्होने मोहब्बत देश से की, तब इश्क लिखा हमने
स्वयं मौत चुनी थी उन्होंने तो जीवन जिया हमने
किसी ने बन्दूक चुनी थी किसी ने चुना चरखा
खुद ही फंदा चुना खुदीराम ने तो भारत आजाद कहा हमने
काव्य संध्या में कवियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत एक से बढ़कर एक ओजस्वी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम में आमन्त्रित कवियों का संस्था की ओर पटका पहनाकर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, दीपक मुखर्जी दीप, पी.के.दीवाना,अविनाश सक्सेना अजनबी,विवेक शर्मा,देवेंद्र गोस्वामी, बृजेंद्र तिवारी अकिंचन,योगेन्द्र गोस्वामी, ए.के.सिंह तन्हा, रामकुमार अफरोज, राम प्रकाश सिंह ओज, अभिषेक अग्निहोत्री,रामधनी निर्मल, राम शंकर प्रेमी,डी पी शर्मा निराला, रश्मि सक्सेना, आदर्श सक्सेना,प्रताप मौर्य, मनोज सक्सेना, सत्यवती सिंह,रीतेश साहनी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण