563 Views
गाजियाबाद। जनपद में शाहजहांपुर के लोगो को बांग्लादेशी बताकर पीटा और उनकी झोंपड़िया भी जलाकर तहस नहस कर डाली।
दरअसल, मामला गाजियाबाद के थाना क्षेत्र मधुवन बापूधाम का है जहां पिंकी चौधरी नाम का व्यक्ति हिन्दू रक्षा दल के नाम से संगठन चलाता है। जिसके द्वारा झुग्गी झोपडी में रहने वाले शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के मुस्लिम समाज के लोगो को बांग्लादेशी बताकर पीटा गया है। इन लोगो की झोपड़िया भी तहस नहस कर दी गई। 2 दिन पहले ही पिंकी चौधरी ने वीडियो जारी करके इस हमले का ऐलान कर दिया था। 48 घंटे बाद उसने गरीब लोगो पर हमला कर भी दिया।
थाना मधुवन बापूधाम पुलिस का कहना है की जिन लोगो को बांग्लादेश का बताकर पीटा गया वे सब जिला शाहजहांपुर के रहने वाले है। पिंकी और उसके साथियो पर एफआईआर हो गई है।
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण