श्री रामायण मंदिर में आज होगा तुलसी जयंती समारोह का समापन
बरेली । श्री रामायण मंदिर माधव बाड़ी में चल रहे 15 दिवसीय तुलसी जयंती महोत्सव के दशम दिन हरिनाम रसिक निकुंज कामरा एवं आरुषि गंभीर ने अपनी ओजस्वी वाणी से सभी रसिक जनो को भाव विभोर कर दिया। निकुंज की शिक्षा दीक्षा दिल्ली से हुई और दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन का कोर्स किया। उन्हें भजन सम्राट विनोद अग्रवाल से प्रेरणा मिली और आपने हरिनाम संकीर्तन को अपनी जीवनशैली में उतार लिया।
भजन संध्या का आरंभ मेरे प्रभु राम राजा राम भजन गाकर हुआ और श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए। मेरे बाके बिहारी लाल तू ना करियों इतना श्रंगार नज़र तोहे जायेगी, मैं ता हो गयी यां श्याम दी दीवानी भजन सुनाकर सभी रसिजनों को नृत्य करने के लिए बाध्य कर दिया। मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव ही नवीन अरोड़ा ने बताया कि इस 15 दिवसीय महोत्सव का समापन आज 11 अगस्त को होगा। सुबह छह बजे शांति यज्ञ हवन तत्पश्चात साढ़े 4 बजे तक हरिनाम संकीर्तन एवं दोपहर 12 बजे विशाल भंडारे का आयोजन होगा।
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण