नारायना ई टेक्नो स्कूल में मनाई गई इनवेस्टीचर सेरेमनी

476 Views

बरेली। नारायणा ई टेक्नो स्कूल बरेली में वर्ष 2024 -25 के लिए  इन्वेस्टीचर सेरेमनी मनाई गई जिसका शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्या भावना कौशिक ने की। विद्यालय के छात्र छात्रा आदित्य कटिहार तथा शानवी सिंह हेड चुने गए। विद्यालय के जूनियर हेड अभिमन्यु वर्मा तथा गौरांशी माथुर चुने गए।

इसके साथ ही गुरनूर, चिराग, आरव,प्रत्यक्ष , हिरा ,युक्ति, अविका, शिवांश, वेदांश, हेमंत, वीरा,वीरप्रीत, आराध्या ,विश्रुत, जाविया को बैच व स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया। विद्यालय के नए पदाधिकारियो को प्रधानाचार्या द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई। चुने गए छात्र छात्राओं को डी जी एम आशुतोष कुमार, ए जी एम हर्षित शर्मा एवं ब्रांच मैनेजर रचित मौर्य जी ने बधाई दी। प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों से कहा कि आप देश का भविष्य है। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी।

Share News