कई महिलाओं की लगातार हत्याओं के बाद जागी पुलिस, सीरियल किलर्स गैंग का स्केच जारी

499 Views
बरेली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व में लगातार महिलाओं की हत्या कर अज्ञात स्थान पर शव मिलने का सिलसिला जारी रहा था। मामला सीरियल किलर के नाम से बरेली की सुर्खियों में रहा। थाना शाही शीशगढ़ क्षेत्र में लगभग 9 महिलाओं की लूटपाट कर हत्या कर दी गई ये मामला यहीं नहीं रुका अभी भी लावारिस महिलाओं के शव व लूटपाट की घटनाएं संज्ञान में लगातार आती रहती हैं।
लगातार एक दो मामले संज्ञान में आने पर सीरियल किलर गैंग फिर से जीवित हो उठा। इस बार चर्चित और सख्त एसएसपी अनुराग आर्य के कारण पुलिस फिर एक्टिव हुई और लोगों की निशानदेही और खुफिया तंत्र की मदद से बरेली पुलिस द्वारा सीरियल किलर गैंग के स्क्रैच जारी किए गए।


जनपद बरेली के थाना शाही के अंतर्गत पूर्व में मिले महिलाओ के शव के संबंध में पुलिस की छानबीन ओर लोगो से जनकारी करने पर कुछ स्कैच जारी किए गए है ये जो तीन स्कैच है इसके संबंध में कोई जानकारी या सूचना मिलती है तो वे पुलिस से संपर्क करें, उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी)


पवन त्रिपाठी ( बरेली)


Share News