518 Views
बरेली। झूलेलाल मंदिर सिन्धु नगर में श्री झूलेलाल चालीसा के ग्यारहवें दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें महिलाओं व पुरुषों ने बड़े हर्षोल्लास से पारम्परिक डांडिया डांस,भजन व सिंधी गीत गाकर मौज मस्ती की।
चार वर्षीय बालक वैदिक खट्टर ने अपनी मातृभाषा में अपना व अपने परिवार का परिचय दिया उसके बाद रोज की तरह कौहर , तहरी व खाद्य सामग्री का प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर खेमचंद गुरनानी, हरीश खानचंदानी, प्रकाश आयलानी, प्रदीप आडवाणी, पार्षद लेखराज मोटवानी, देवी दास कवलानी राजगोपाल खट्टर, धर्मेंश मूरजानी, प्रभु रोहड़ा, कौशल्या भारवानी , जया वतवानी, सुमन खट्टर, सविता गुरनानी, सरला देवी, जया देवनानी, मोहिनी आयलानी, आदि उपस्थित रहे।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित