25 जुलाई को शिक्षामित्र मनाएंगे काला दिवस, करेंगे विरोध प्रदर्शन

356 Views

बरेली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक रविवार को चौकी चौराहा स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क मे हुई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि संघ के प्रांतीय नेतृत्व ने 25 जुलाई को जनपद मे काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है क्योंकि यह वही तारीख है जिस दिन समायोजन रद्द हुआ था। समायोजन रद्द होने के बाद से अब तक 12000 से अधिक शिक्षामित्र दुनिया को अलविदा कर चुके है।

 

जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ 25 जुलाई को काला दिवस के रूप मे मनाएगा। साथ ही विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन भेजेगा। संघर्ष मे समायोजन निरस्त करने व अवसाद के चलते अनवरत 12 हजार से ज्यादा शिक्षामित्रों की मौत के परिप्रेक्ष्य मे 25 जुलाई को बीएसए आफिस पर एक श्रद्धांजलि दी जाएगी। जिला महामंत्री कुमुद केशव पांडेय ने कहा कि 25 जुलाई 2017 को शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त करने का निर्णय हुआ था। संघ तभी से हर वर्ष इस दिन को काला दिवस के रूप मे मनाता है। इस मौके पर सर्वेश पटेल, संतोष कुमार, वीरेंद्र पाल, रामनिवास, हरीश कुमार, अनिल कुमार यादव, कुंवरसेन गंगवार, आसिम हुसैन, हेत सिंह यादव, धर्मेंद्र पटेल, सुरेंद्र पाल वर्मा, नरेश चंद्र गंगवार, सगीर अहमद के साथ-साथ अन्य शिक्षामित्र शामिल रहे।।

Share News