गमगीन माहौल में प्रेमी के परिजन

प्रेमिका के  घर मिलने पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने बंधक बनाकर की पिटाई, इलाज के दौरान मौत

506 Views
पीलीभीत/बीसलपुर। रात के समय एक प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा। जहां पर परिजनों ने बंधक बनाकर उसकी जमकर पिटाई की। जिससे प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पीआरबी 112 ने निजी वाहन से इलाज के लिए बिलसंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
दरअसल, दियोरिया निवासी संजीव कुमार का पुत्र शिवम 17 वर्ष का अपने गांव निवासी शंकर लाल की पुत्री काजल 15 वर्ष से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसमें दो प्रेमी युगल का चोरी छिपे मिलना जुलना लगा रहता था। इसी बीच प्रेमिका काजल के चाचा अरुण कुमार व सर्वेश कुमार पुत्र शंकर लाल व काजल की मां कुसुमा देवी को लगभग एक माह पूर्व दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई।

चाचा और काजल की मां कुसुमा देवी ने काजल के प्रेमी को सबक सिखाने के लिए योजना बद्ध तरीके से शिवम को उसकी प्रेमिका काजल के माध्यम से फोन पर आधी रात के समय अपने घर पर बुलाया गया। जहां पर पहले से ही मौजूद अरुण व सर्वेश कुमार दोनों चाचाओं व काजल की मां कुसुमा देवी ने शिवम को बंधक बनाकर बुरी तरह से प्रेमी युगल की जमकर पिटाई की। मार-पीट से घायल हुए शिवम की हालत गंभीर होने पर कुछ लोगों की सूचना पर पहुंची पीआरबी 112 ने निजी वाहन से इलाज हेतु बिलसंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा। जबकि घायल काजल अभी घर पर मौजूद है। इधर सीएचसी पर इलाज के गंभीर घायल शिवम की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राजीव रंजन श्रीवास्तव ने दोनों आरोपियों अरुण कुमार व सर्वेश कुमार व काजल की मां कुसुमा देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रतीक दहिया मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक राजीव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।
Share News