246 Views
बदायूं। श्रावण माह को लेकर शिक्षा अधिकारियों ने कक्षा एक 12 तक परिषदीय, सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त व माध्यमिक स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। सावन के महीने में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर बीएसए ने निर्देश जारी किए हैं। साथ ही 20 जुलाई को होने वाले पौधा रोपण अभियान में शिक्षकों और कर्मचारियों को उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं।
श्रावण मास के दौरान जिले सहित अन्य जनपदों के कांवड़ियों का कछला गंगा घाट पर आना जाना जारी रहेगा। इसके लिए कछला रोड पर भारी वाहनों के आवागमन को डीएम निधि श्रीवास्तव ने प्रतिबंधित करते हुए रुट डायवर्ट कर दिया है। रूट डायवर्ट होने की वजह से शिक्षकों और बच्चों को स्कूल आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ऐसी स्थिति बनने पर डीएम के आदेश पर बीएसए वीरेंद्र कुमार तथा डीआईओएस डॉ प्रवेश कुमार ने परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त तथा माध्यमिक के सभी विद्यालयों में कक्षा एक से 12 तक में शनिवार और सोमवार को अवकाश घोषित किया है। श्रावण मास में प्रत्येक शनिवार व सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे।
शिक्षकों ने अवकाश की मांग कर सौंपा ज्ञापन
कांवड़ यात्रा की वजह से शुक्रवार से सोमवार तक आवागमन में दिक्कत होने का मुद्दा उठाते हुए शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौपा। संगठन के पदाधिकारियों ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पवित्र श्रावण मास में प्रत्येक शनिवार और सोमवार के लिए अवकाश घोषित करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष अरुण पांडे के साथ प्रेमानंद शर्मा, फरहत हुसैन, सुरेंद्र सिंह, किरन सिंह, प्रतीक दुबे, हरीश दिनकर, राजन यादव आदि मौजूद रहे।
Post Views: 215
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण