बड़ी खबर: दरोगा के बेटे का हत्यारोपी किला पुलिस कस्टडी से फरार

406 Views

एसओजी टीम ने पकड़कर सौंपा था थाना पुलिस को


एसओजी का खास मुखबिर था हत्यारोपी, पुलिस और एसओजी आमने-सामने


बरेली। थाना इज्जत नगर नाले में दरोगा के बेटे अमन का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। किला पुलिस और एसओजी की टीम ने मिलकर मामले की छानबीन प्रारंभ की सीसीटीवी फुटेज और सर्विस लाइंस के माध्यम से जल्द ही हत्यारों का सुराग भी पुलिस की हत्थे चढ़ गया। छानबीन में सामने आया की दरोगा के पुत्र का अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के साथ उठना बैठना था।
कहा जा रहा है कि दरोगा का लड़का बरेली फायरिंग कांड के आरोपियों के भी संपर्क में था जो उसकी मौत की वजह बना। सीसीटीवी फुटेज में बड़ी निर्दयता से पीट-पीट कर प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में अमन की हत्या करी गई थी। हत्या बाद में शव को टेंपो मे डालकर नाले में फिकवा दिया गया। मामला हाइलाइट होने पर हत्या का राज खुल गया।  अमन की हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई थी। मामला खुलने के बाद अमन की मां ने किला थाने में कुछ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट कराई थी। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि नामजद आरोपी राम गूजर को एसओजी ने पकड़कर सोमवार को किला पुलिस के हवाले किया था। दरोगा के बेटे अमन की हत्या के मामले में नामजद आरोपी राम गूजर को एसओजी ने बहाने से बुलाकर किला पुलिस को सौंपा, जो मंगलवार सुबह के वक्त थाने से फरार गया। इसके बाद पुलिस और एसओजी में आपसी खींचतान बढ़ गई है।
छानबीन के बाद इतने बड़े घटनाक्रम के हत्या आरोपी को किला पुलिस और एसओजी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया हत्यारोपी इतना शातिर है की किला थाने से पुलिस को चकमा देकर फिर फरार हो गया। बताया यह भी जा रहा है कि पकड़ा गया हत्यारोपी एसओजी टीम का मुखबिर है। किला थाना क्षेत्र में होने वाले अनैतिक क्रियाकलापों में पुलिस के साथ ही एसओजी विशेष टीम की भूमिका रहती है। यहां से जुड़े मामलों में एसओजी के सदस्य कई बार निलंबित और लाइन हाजिर हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि राम गूजर एसओजी का खास मुखबिर है। राम गूजर व उसके साथी पीयूष शंखधार पर हत्या का मुकदमा पहले से चल रहा है। दरोगा जी कह रहे हैं अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए छोड़ा है, जिसको लेकर किला पुलिस और एसओजी आमने-सामने है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि किला थाने से आरोपी के निकलने की जानकारी मिली है। इस मामले में सीओ टू को जांच दी गई है। इसमें सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल लोकेशन आदि की जांच होगी। जिसकी भूमिका संदिग्ध मिलेगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी।
द्वारा: पवन त्रिपाठी, बरेली 
Share News