गला दबाकर विवाहिता की मौत, पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज 

251 Views

भास्कर टुडे

बदायूं। भैंस खरीदने लिए मायके से रुपये न मांगने पर थाना उसावां क्षेत्र के गांव रते नगला में एक महिला को उसके ससुरालीजनों ने पीटा। गला दबाकर महिला की हत्या कर दी। महिला के साथ रह रही उसकी भतीजी ने मायका पक्ष को सूचना दी। मायका पक्ष पहुंचा। पति समेत सभी ससुरालीजन घर से फरार मिले। मायका पक्ष ने पुलिस को सूचना देकर हत्या का आरोप लगाया। महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

हरदोई जिले के थाना पचदेवरा क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर निवासी श्यामवीर पुत्र प्रसादी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चार साल पहले उन्होंने अपनी बहन समोदी की शादी थाना उसावां क्षेत्र के गांव रते नगला निवासी जगरूप के साथ की थी। शादी में अपनी हैसियत के अनुसार खर्च भी किया था। आरोप है कि शादी के कुछ दिनों के बाद ही समोदी का पति जगरूप, ससुर रामऔतार, सास व ननद महिला का उत्पीड़न करने लगे। बात-बात पर ताने मारते थे। ससुरालीजनों ने भैंस खरीदने के लिए महिला पर एक लाख रुपये देने का दवाब बनाना शुरू कर दिया। वह महिला पर मायके में फोन करके रुपये मंगाने का दवाब बनाते रहते थे। समोदी ने ससुरालीजनों ने कहा कि वह शादी में बहुत कुछ दे चुके हैं। अब कुछ और देने के लिए उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। समोदी ने अपने परिजनों को फोन करके इस बात की जानकारी भी दी थी। परेशान होकर समोदी ने अपनी भतीजी को भी अपने साथ रहने के लिए बुला लिया। सोमवार रात उनके पास समोदी की भतीजी का फोन आया था कि पति और ससुरालीजनों ने समोदी को बुरी तरह से पीटा है और गला दबाकर हत्या कर दी है। सूचना मिलने के बाद श्यामवीर बहन की ससुराल पहुंचे। जहां समोदी का शव पड़ा था और ससुरालीजन फरार थे।

 

वहीं श्यामवीर का आरोप है कि समोदी के बच्चा न होने के चलते ससुरालीजनों ने हत्या की है। उसावां के थानाध्यक्ष मानबहादुर सिंह ने बताया कि महिला की मौत हुई थी। मृतक के भाई की तहरीर पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Share News