उत्तर प्रदेश (वेस्ट) में वी के उपभोक्ताओं को मिलेगा बेहतर इंडोर कवरेज 

227 Views

मेरठ। जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने यूपी वेस्ट के आगरा, अलीगढ़, बरेली, देहरादून, गाज़ियाबाद, मथुरा, मेरठ और रामपुर सहित 38 ज़िलों में 1400 साईट्स पर अपनी एल900 और एल2100 टेक्नोलॉजी के विस्तार की घोषणा की है। हाल ही में अपनी फॉलो-अप ऑफरिंग में सफलतापूर्वक धनराशि जुटाने के बाद अपने नेटवर्क ढांचे को अपग्रेड करने और सर्वश्रेष्ठ नेटवर्क उपलब्ध कराने की योजनाओं के तहत वी ने यह तैनाती की है। इस टेक्नोलॉजी के विस्तार से वी के उपभोक्ता घनी आबादी वाले उपशहरी इलाकों में भी हमारे सर्वश्रेष्ठ नेटवर्क- वी गीगानेट पर बेहतर इंडोर नेटवर्क, उत्कृष्ट वॉइस गुणवत्ता तथा तेज़ डेटा स्पीड का अनुभव पा सकेंगे।

 

इस अवसर पर प्रवीर कुमार (ऑपरेशन्स डायरेक्टर, वोडाफोन आइडिया) ने कहा, ‘‘हम अपने नेटवर्क कवरेज एवं क्षमता के विस्तार द्वारा उपभोक्ताओं को नेटवर्क का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उत्तर प्रदेश वेस्ट सर्कल में एल2100 और एल900 की तैनाती वी के 4 जी नेटवर्क के विस्तार में महत्वपूर्ण कदम है। आने वाले समय में भी हम अपने नेटवर्क का विस्तार जारी रखेंगे और उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रासंगिक सेवाएं लाते रहेंगे। वी ने अपने उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए अपने प्लान्स एवं ऑफर्स को बेहतर बनाया है। हाल ही में उत्तर प्रदेश वेस्ट में लाए गए कुछ ऑफर्स हैं:

ये भी पढ़िए:मौलाना तौकीर रजा ने फिर उगला जहर, प्रशासन से की बेतुकी मांग, पढ़िए पूरी खबर आखिर क्या कह दिया मौलाना ने….

 

● अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं को डेटा का चिंतामुक्त अनुभव प्रदान करने के लिए वी की हीरो अनलिमिटेड पेशकश में कई फायदे शामिल हैं जैसे रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा, वीकेंड रोलओवर और डेटा डिलाइट, जो 2 जीबी तक अतिरिक्त डेटा प्रति माह देता है, इसके अलावा बिना किसी अतिरिक्त लागत के डेली डेटा कोटा तो है ही। उपभोक्ता रु 349 के शुरूआती रीचार्ज पैक से इस हीरो अनलिमिटेड फायदे का लाभ उठा सकते हैं।

 

● वी गारंटी प्रोग्रामः जिसमें वी के यूज़र को 1 साल की अवधि के लिए 130 जीबी गारंटीड अतिरिक्त डेटा मिलता है, लगातार 13 बार रीचार्ज करने पर हर 28वें दिन उनके अकाउंट में 10 जीबी डेटा क्रेडिट हो जाता है। यह ऑफर वी के उपभोक्ताओं के लिए वैद्य है जिनके पास 5 जी स्मार्टफोन है या जिन्होंने हाल ही में नए 4 जी स्मार्टफोन पर अपग्रेड किया है।

 

● ओटीटी सेवाओं की बढ़ती लोकप्रियता तथा किफ़ायती दामों पर अधिक एंटरटेनमेन्ट की बढ़ती मांग को देखते हुए वी मुवीज़ एण्ड टीवी ऐप अब एक ही सब्सक्रिप्शन पर 17 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और 350 लाईव टीवी चैनलों का एक्सेस देता है। कंपनी ने दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान्स लॉन्च किए हैं- रु 248 प्रति माह की कीमत पर वी मुवीज़ एण्ड टीवी प्लस और रु 154 की कीमत पर वी मुवीज़ एण्ड टीवी लाईट।

Share News