उन्नाव । जनपद में आगरा–लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस और दूध टैंकर की भिड़ंत हो गई जिसमें जिसमें 18 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा इतना भयंकर हुआ है कि बस के दो हिस्से हो गये। उन्नाव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया है।
दरअसल, डबल डेकर बस बिहार के सीवान से दिल्ली जा रही थी। माना जा रहा है कि बस ने पीछे से टक्कर मारी। इस चक्कर में बस अनियंत्रित हुई और हादसा हो गया। इस हादसे में 18 यात्रियों क़ी मौत हो गई है। कई क़ी हालत गंभीर है। पुलिस के अनुसार हादसा आज सुबह हुआ है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया है। घटना के संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर 0515-2970767, 9651432703, 945441747, 8887713617, 8081211289 जारी किए हैं।
हादसे में इनकी गयी जान
मेरठ के दिलशाद, सीवान के रजनीश, शिवहर के लालबाबू दास, रामप्रवेश कुमार, बीटू,भरत भूषण कुमार, बाबू दास, मो0 सद्दाम, दिल्ली निवासी नगमा, शबाना, चांदनी, मो0 शफीक, मुन्नी खातून और तौफीक आलम क़ी लाशो क़ी पहचान हो गई है। वहीं मरने वाले 4 यात्रियों की पहचान के प्रयास जारी है।
प्रत्यक्षदर्शी बोला 10 लोग तो बीच सड़क पर मरे पड़े थे
हादसे के प्रत्यक्षदर्शी नरेश कुमार ने बताया मैं खेतों की ओर जा रहा था तभी तेज आवाज सुनाई दी देखा तो बस और टैंकर की टक्कर हो गई लोग बचाओ बचाओ चिल्ला रहे थे हादसे को देखते ही मेरी रूह कांप गई 10 लोग तो बीच सड़क पर मरे पड़े थे थोड़ी देर में वहां 50-60 लोग पहुंच गए कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए लाशें सड़क पर बिखरी थी कुछ लोग तड़प रहे थे पुलिस आई तो उनको अस्पताल भेजा गया।
हादसे में बस सवार 22 यात्री सुरक्षित हैं कुछ को हल्की छोटे आई हैं प्रशासन इन्हें दूसरी बस से इनका घर भेजने का इंतजाम कर रहा है पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि ड्राइवर बस को बहुत तेज चल रहा था कई यात्रियों ने मना किया लेकिन वह नहीं माना रात के वक्त ज्यादातर यात्री सो गए इसके बाद उसने स्पीड फिर से तेज कर दी वह जल्दी से जल्दी दिल्ली पहुंचना चाहता था पुलिस ने बताया कि बस का नंबर यूपी का है बस ऑपरेटर का पता लगाया जा रहा है।
मृतकों के परिजनों को 2 लाख का मुआवजा
हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया उन्होंने कहा जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनके प्रति संवेदनाएं ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करें राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद में जुटा है प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख का मुआवजा और घायलों को 50000 की मदद देने का ऐलान किया है राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी हादसे पर दुख जताया है।
सीएम योगी ने घटना पर दुख जताया उन्होंने अफसरों को सभी घायलों को इलाज करने के निर्देश दिए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा हम बिहार सरकार के साथ संपर्क में है जांच के बाद घटना के कारणों का पता चलेगा अभी घायलों का बेहतर इलाज देना हमारी प्राथमिकता है लाशें इतना ज्यादा थी कि पुलिसकर्मी भी बेहोश हो गया। हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
https://x.com/myogiadityanath/status/1810866705976922312?t=jMeiXAYWxuqLlNwI3RR-5w&s=19
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण