शारदा नदी में चार लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से शारदा में आया उफान दर्जनों गांव में घुसा बाढ़ का पानी

120 Views

बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को एनडीआरएफ व पुलिस टीम ने किया रेस्क्यू

ट्रांस शारदा एवं नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में भयंकर बाढ से मचा हाहाकार


हजारा(पूरनपुर)। पहाड़ों एवं मैदानी भागों में हो रही मूलाधार बारिश एवं बनबसा बैराज से चार लाख क्यूसेक से अधिक पानी शारदा नदी में छोड़े जाने से शारदा में उफान आ गया और दर्जनों गांव व घरों में बाढ़ का पानी भर जाने से बाढ़ में जहां तहां फसे ग्रामीणों को एनडीआरएफ व पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।ट्रांस शारदा एवं नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में भयंकर बाढ से हाहाकार मचा हुआ है।

 

बनबसा बैराज से रविवार की रात लगभग सवा चार लाख क्यूसेक पानी शारदा नदी में छोड़े जाने से शारदा नदी में उफान आ गया और देखते ही देखते बाढ़ के पानी ने दर्जनों गांव को अपने आगोश में लेते हुए तांडव मचाना शुरू कर दिया जिससे ग्रामीणों में हाहाकार मच गया है।नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के गांव सिद्धनगर,टिब्भा,बाजार घाट,बैल्हा, धर्मपुरी,राघवपुरी,आजाद नगर,कंबोज नगर,टाटरगंज में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है जिससे ग्रामीणों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है तो तमाम लोग बाढ़ के पानी में फस गये थे जिन्हें एनडीआरएफ जवानों एवं हजारा थानाध्यक्ष परमेंद्र कुमार एवं हजारा पुलिस टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

 

इधर ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांव नहरोसा, राणाप्रताप नगर, चिरैया टोला, राजीवनगर, श्रीनगर, भरतपुर, नेहरु नगर,आजाद नगर, मुरैना गांधीनगर, हजारा थाना परिसर आदि गांव में भी बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है। बाढ़ से प्रभावित ग्रामीण अपना-अपना सामान व मवेशियों को लेकर सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर जाते देखे गए।पूरनपुर तहसील के उपजिलाधिकारी राजेश कुमार शुक्ला नायब तहसीलदार रिषी दीक्षित राजस्व लेखपाल आशिष निषाद,भूपेंद्र शर्मा,नरेश चंद्र गंगवार,श्याम मौर्या एवं पूर्ति विभाग सहित अन्य कर्मचारी बाढ़ बचाव कार्य में जुटे रहे तो वहीं तहसील प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को वितरण करने के लिए लंच पैकेट तैयार कराया गया था।

 

क्षेत्र के मार्गों पर बाढ़ का पानी बहने से आवागमन हुआ प्रभावित

ट्रांस शारदा क्षेत्र एवं नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में बाढ़ के पानी ने क्षेत्र के मार्गों पर पहुंचकर आवागमन प्रभावित कर दिया है।क्षेत्र के राणा प्रताप नगर-नहरोसा,राणाप्रताप नगर-चिरैया टोला,मुरैना गांधीनगर-अशोकनगर,नेहरु नगर-रामनगर, हजारा-सिद्ध नगर व नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी मार्गों पर दो से ढाई फुट तक पानी का तेज बहाव होने से ग्रामीणों के सामने आवागमन की समस्या खड़ी हो गई है। आवागमन के लिए नौका संचालन की मांग किया गया है।

 

बाढ़ में पोल्ट्री फार्म मुर्गियों सहित बहा लाखों रुपये का हुआ नुकसान

 

ट्रांस शारदा क्षेत्र के कबीरगंज के पास कबीरगंज निवासी रुकमूदीन व अशोकनगर निवासी सूर्यभान मदेशिया की पोल्ट्री फार्म था जिसमें मुर्गी मुर्गा तैयार हाल में थे कि बीती रात बाढ़ के पानी ने भयंकर रूप धारण कर पूरे पोल्ट्री फार्म हाउस को मय मुर्गियों सहित बहा ले गया है।पोल्ट्री फार्म हाउस बह जाने से लाखों रुपये का नुक़सान हो गया है।घटना की सूचना हल्का लेखपाल को दिया गया है।

 

बाढ़ खंड की उदासीनता से डौला नूमा बंधा टूटा बाढ़ ने लिया भयंकर रूप

 

ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांव राणाप्रताप नगर को शारदा नदी के कटान व बाढ़ से बचाने के लिए बाढ़ खंड के द्वारा पूर्व में स्पर और डौला नूमा बंधा बनाया गया था इधर हाल ही में बाढ़ खंड के द्वारा राणाप्रताप नगर व नहरोसा के मध्य बचाव कार्य कराया गया था मगर विभागीय उदासीनता के चलते बंधा का मरम्मत कार्य नहीं कराया गया था जिस कारण बाढ़ के तेज बहाव ने बंधा को तोड़ दिया जिस कारण बाढ़ का पानी राणाप्रताप नगर गांव व घरों में घुस गया जिस कारण लोगों के सामने समस्या खड़ी हो गई है।

Share News