आनलाईन उपस्थित के विरोध में सौंपा ज्ञापन

41 Views

बीसलपुर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर पीलीभीत के सैकड़ों शिक्षक कलेक्ट्रेट परिसर पीलीभीत में एकत्रित हुए और शिक्षकों पर जबरदस्ती थोपी जा रही आनलाइन व्यवस्था के विरोध में प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

 

 

शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मुकेश अवस्थी ने कहा कि परिषदीय विद्यालय सुदूर क्षेत्रों में स्थित है और वहां आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध नहीं हैं। ऐसी स्थिति में अध्यापकों की जायज मांगों को पूरा किए बिना आनलाइन व्यवस्था का पूर्णतया वहिष्कार किया जाएगा।

 

 

इस सामूहिक प्रदर्शन में जिला महामंत्री मुईन अहमद ख़ाँ ने बताया कि शिक्षकों को भी अन्य कर्मचारियों की भांति 30 ईएल कैशलैस चिकित्सा के साथ आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये जाये। इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला सरंक्षक भद्रपाल गंगवार, कार्यकारी अध्यक्ष राजीव पांडे, जिला कोषाध्यक्ष रोहित कुमार, विपिन कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार, आशुतोष अवस्थी, आलोक जायसवाल, शिशुपाल सिंह, बबिता, शिशिर कुमार, अनामिका, सारिका, प्राथमिक शिक्षक संघ से प्रफुल्ल दीक्षित, महिला शिक्षक संघ से अनीता तिवारी, सुगंध अग्रवाल, जुनियर शिक्षक संघ से लालकरन एवं देवेन्द्र, कन्हैया, नीरज कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ प्रफुल्ल दीक्षित, भावना चक्रेश, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन से सुशील प्रजापति के साथ ही राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पीलीभीत से राजकुमार सक्सेना, हरीशंकर मौर्य, अनुपम त्रिपाठी, ख़ूबकरन, तेजबहादुर, सत्यदेव, तारिक ख़ाँ, प्रबल प्रताप, ऋषि पाल, सखावत, रियासत, मेवालाल मौर्य, अमित कुमार, राजेश शुक्ला सहित जनपद के सभी ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share News