प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार ली शपथ, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

31 Views

प्रधानमंत्री के शपथ लेने पर जश्न मनाते भाजपा कार्यकर्ता
बदायूं । कस्बे के मेन चौराहे पर भाजपा बगरैन मंडल अध्यक्ष रितेश चौहान प्रधान के नेतृत्व में मंडल  पदाधिकारी तथा भाजपा कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दो कार्यकाल पूरे करने पर और तीसरे कार्यकाल शुरू करने से पहले शपथ ग्रहण करने पर जम कर जश्न मनाया। पटाखे दाग कर खुशी का इजहार करते हुए मिष्ठान वितरण किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीसरी बार देश की बागडोर संभालने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे दागे मिष्ठान वितरण किया। कस्बे में और आसपास बाइक रैली निकाल कर जश्न मनाया, तथा पदाधिकारियो ने तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी, मंडल अध्यक्ष ठा. रितेश चौहान ने कहा कि मोदी सरकार के दो कार्यकाल बेमिसाल रहे, भारत को मोदी के नेतृत्व में विश्व में जो पहचान सम्मान मिला वो आज तक किसी सरकार में नहीं मिला, मोदी सरकार में पात्र सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। बिना भेदभाव के सवका साथ सवका विकास के साथ काम किया जा रहा है, अब मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक होगा, भाजपा के सच्चे कार्यकर्ताओ को विधानसभा  2027 की तैयारी में अभी से लग जाना चाहिए।

 

योगी‌आदित्यनाथ को भी तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाना है, जश्न के दौरान. मंडल अध्यक्ष रितेश चौहान, महामंत्री राजीव सिंह, जितेन्द्र गुप्ता, महेश गुप्ता, विपिन गुप्ता, ठा. वेदपाल सिंह, वीरेन्द्र यादव,  प्रधान नवनीत, सुमन, अनुज कान्त मिश्रा, रविलाल, नन्नू सिंह, प्रदीप आदि करीब दो सौ कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Share News