जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्मिकों को दिये जा रहे प्रथम प्रशिक्षण कार्य का किया निरीक्षण

106 Views

मतगणना कार्मिकों को गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा किसी भी प्रकार के संशय को दूर करने के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश


बरेली। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज राजकीय इंटर कॉलेज में मतगणना कार्मिकों को दिये जा रहे प्रथम प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्मिकों को गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा किसी भी प्रकार के संशय को दूर करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

 

निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण परिसर में उपस्थित समस्त मतगणना कार्मिकों को निर्देश दिये गये कि जो भी आप लोगो को यहां पर सिखाया जा रहा है, उसे उचित प्रकार से सीख लें तथा जो भी शंका हो उसे मास्टर ट्रेनरों से पूछकर दूर कर लें। समस्त मास्टर ट्रेनरों को निर्देश दिये गये कि जो भी व्यक्ति प्रथम बार काउन्टिंग करा रहे हैं उन पर विशेष ध्यान देकर प्रशिक्षण दिया जाये यदि मतगणना कार्मिकों का कॉन्सेप्ट क्लीयर होगा तो मतगणना में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आयेगी।

 

निरीक्षण के दौरान समस्त मास्टर ट्रेनरों को निर्देश दिये गये कि बीच-बीच में मतगणना कार्मिकों से प्रश्न भी करते रहें जो प्रश्नों के जवाब न दे पाये उसे अगले दिन दोबारा से प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु बुलाया जाये।जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस का अक्षरशः से अनुपालन किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

 

निरीक्षण के समय निर्देश दिये गये कि मतगणना कार्य को सम्पन्न कराने में मतगणना कार्मिकों व अन्य कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और सभी का क्या-क्या दायित्व है उसका प्रशिक्षण अच्छे ढंग से सीख लें और अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मतगणना को निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करायें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाये।निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी निर्वाचन कार्मिक/प्रशिक्षण जग प्रवेश सहित समस्त सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share News