दो बहनों की आत्महत्या प्रकरण में पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर भेजा जेल

27 Views

फतेहगंज पश्चिमी/बरेली। थाना क्षेत्र के गांव सफरी में आठ मई को दो बहनों की मौत हो गई थी इसी मामले की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी देर रात तक गांव में डटे रहे थे। गुरूवार शाम को पीएम रिपोर्ट आ गई जिसमें मौत का कारण हैगिंग से होना आया।

 

पूर्व में पुलिस ने इस प्रकरण में अभियुक्ता चांदनी मौर्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा था अब पुलिस ने मुख्य अभियुक्त आकाश मौर्य को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया।शासन द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान बरेली के कुशल निर्देशन पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश मिश्र एवं क्षेत्राधिकारी हाईवे नितिन कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना फतेहगंज पश्चिमी व उनकी टीम द्वारा आठ मई को पंजीकृत मुकदमे से जुड़ी अभियुक्ता चाँदनी व आकाश मौर्य ग्राम सफरी थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने अब इस प्रकरण में दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

 

आठ मई की शाम दो लड़कियों तुलसी व कल्पना पुत्रीगण उत्तमचन्द मौर्य निवासी ग्राम सफरी थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली द्वारा फांसी खाकर मरने के प्रकरण में उत्तमचन्द मौर्य पुत्र स्वर्गीय शंकरलाल निवासी ग्राम सफरी थाना फतेहगंज पश्चिमी ने थाने पर लिखित सूचना दी थी जिसमें चाँदनी मौर्य पत्नी पंकज मौर्य और आकाश मौर्य पुत्र दयाराम मौर्य निवासीगण ग्राम सफरी थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था तथा तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों मृतकाओं के पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम को दोनों के शव को मोर्चरी बरेली में भिजवाया गया था।

पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण हैगिंग से होना आया जिसके बाद इस बात से पर्दा उठ गया कि इन दोनों बहनों मौत हत्या है या आत्महत्या है 

घटना के बाद से घटना स्थल पर शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत फोर्स तैनात रही पोस्टमार्टम के बाद मृतका तुलसी व कल्पना के शव का अंतिम संस्कार पुलिस द्वारा अपनी मौजूदगी में कराया गया था। इसमें वांछित अभियुक्ता चांदनी मौर्य व मुख्य आरोपी आकाश मौर्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी धनंजय कुमार पाण्डेय,एसएसआई पुष्पेन्द्र सिंह, एसआई रोहित तोमर, कांस्टेबल कपिल चौधरी, कांस्टेबल इरशाद सरवर शामिल रहे।

Share News