रोते बिलखते मृतक के परिजन

संदिग्ध परिस्थितियों में किसान का अधजला शव बाग में चारपाई पर पड़ा मिला 

25 Views

संवाददाता उन्नाव। आम के बाग में किसान की निर्मम हत्या कर झोपड़ी सहित जलाया। चारपाई पर अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस हत्या के मामले की जांच कर रही है।

मौके पर तफ्तीश करती पुलिस

हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा न्योतिनी निवासी सुशील कुमार पुत्र रामपाल उम्र लगभग 35 वर्ष मजहर खेड़ा गांव के बाग में छोपड़ी बनाकर रहता था। शुक्रवार को सुबह झोपड़ी के नीचे चारपाई पर उसका अधजला शव मिला। आसपास के किसानों ने झोपड़ी जली देख उसके पास गये तो दंग रह गये। जली चारपाई पर उसका अधजला शव देख पुलिस को सूचना दी।

 

सूचना पर पहुंची पुलिस परिजनों को जानकारी दी। पत्नी सावित्री दम्पति में मनमुटाव के चलते अन्य गांव में रहती है। लोगों ने आशंका जाहिर की हत्या कर उसका शव जलाने का प्रयास किया गया है। क्षेत्राधिकारी हसनगंज संतोष सिंह व कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत मिश्रा सहित मौके पर पुलिस बल मौजूद हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share News