किस बूथ पर कौन सी मशीनें लगेंगी, प्रत्याशी प्रतिनिधियों व प्रेक्षक की उपस्थित में रेण्डमाइजेंशन से हुई आवंटित

28 Views

फिरोजाबाद। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदशी कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए जिला प्रशासन चरणबद्ध कार्य कर रहा है इसी क्रम में बुधवार को एनआईसी कक्ष विकास भवन में ई वी एम व वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन जिलाधिकारी रमेश रंजन व सामान्य प्रेक्षक डी गंगाधरन एवं सभी प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधियों की उपस्थित में सम्पन्न हुआ। भारत निर्वाचन आयोग के साफटवेयर द्वारा कम्प्यूटर सिस्टम से ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का बूथवार रैण्डमाइजेशन करते हुए किस बूथ पर कौन से नम्बर की सीयू, बीयू एवं वीवीपैट मशीनें लगेगी इसको साफटवेयर से आवंटित किया गया।

 

जनपद की सभी विधान सभाओं मंे निर्धारित बूथों की कुल संख्या के सापेक्ष मशीनों को आवंटित किया गया एवं कुछ प्रतिशत मशीनों को रिजर्व किया गया, जसराना विधान सभा के लिए 445 बीयू, सीयू व वीवीपैट मशीनें आवंटित की गई, इसी प्रकार से फिरोजाबाद विधान सभा के लिए 414 बीयू, सीयू व वीवीपैट मशीनें व शिकोहाबाद विधान सभा के लिए 391 बीयू, सीयू व वीवीपैट मशीनें, सिरसागंज विधान सभा के लिए 369 बीयू, सीयू व वीवीपैट मशीनें व टूण्डला विधान सभा के लिए 434 बीयू, सीयू व वीवीपैट मशीनें आवंटित की गयी है। इसके अतिरिक्त रिजर्व बीयू, सीयू व वीवीपैट मशीनें आवंटित की गयी है, जो कि विधान सभा वायज सम्बन्धित तहसीलों में रिजर्व रखी जाएगीं। रैण्डमाइजेशन के उपरांत समस्त प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों को बीयू, सीयू व वीवीपैट मशीनों की सूची उपलब्ध कराई गयी।

 

सम्पूर्ण रैण्डमाइजेशन की कार्यवाही अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार द्वारा कराई गयी। उन्होने रैण्डमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया को सभी प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों को बताते व समझाते हुए कहा कि यह भारत निर्वाचन आयोग का साफटवेयर ही रैण्डम रूप से निर्धारित करता है कि कौन सी मशीन किस पोलिंग बूथ पर रहेगी। इसको सभी के सामने डेमो कराते हुए दिखाया गया और सभी की सहमति से फाइनल किया गया और कौन सी मशीनें किस विधान सभा में रहेगी की सूची प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई गयी। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृति राज व सभी उप जिलाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान केन्द्र अधिकारी, सपा प्रत्याशी प्रतिनिधि विजय कुमार आर्या, बसपा प्रत्याशी प्रतिनिधि सुशील भारती, भाजपा प्रत्याशी प्रतिनिधि अवधेश कुमार, भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी संजय सिंह, राष्ट्रीय उदय पार्टी प्रभात कुमार, निर्दलीय विपिन कुमार आदि उपस्थित रहें।

Share News