पति से झगड़े के बाद महिला ने फंदा लगाकर दी जान

29 Views

बदायूं: पति ने विवाद के बाद एक महिला फंदा लगा लिया। महिला की मौत हो गई। परिवार में चीत्कार मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

 

जिला शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र के गांव ऊनकला निवासी बहोरन लाल की बेटी मिथलेश (30) की शादी लगभग 10 साल पहले थाना उसावां क्षेत्र के गांव असधरमई निवासी गोविंद पुत्र हरपाल के साथ हुई थी। मायका पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन मिथलेश से अतिरिक्त दहेज में रुपये और ज्वैलरी मांगने लगे थे। कई बार प्रताड़ित किया। मिथलेश ने मायका पक्ष को सूचना दी। पिता ने क्षेत्र के संभ्रांत लोगों को अवगत कराकर पंचायत कराई थी।

 

आरोप है कि इसके बाद भी ससुरालीजन नहीं माने। आरोप है कि शुक्रवार को मिथलेश की उनके पति गोविंद से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते मिथलेश ने कमरे में पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर मायका पक्ष पहुंचा। शव जमीन पर रखा था। मायका पक्ष ने मिथलेश को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस तहरीर प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

Share News