मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बरेली दौरा: जनसभा, उद्घाटन और 932 करोड़ की परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
बरेली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बरेली दौरे की तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर ली हैं। सीएम सोमवार को बरेली कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे, साथ ही समीक्षा बैठक और नवाबगंज में अटल आवासीय विद्यालय की नव-निर्मित बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान 932.59 करोड़ रुपये की 132 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी होगा।
प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्रों से लाभार्थियों को बसों के जरिए बरेली लाने की व्यवस्था की है। दौरे से पहले एडीजी जोन रमित शर्मा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ. राकेश सिंह और डीएम रविंद्र कुमार ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शहर में साफ-सफाई, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए व्यापक योजना तैयार की गई है।
यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन प्लान
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान श्यामगंज चौराहा, ईंट पजाया, बियावान कोठी, चौकी चौराहा, चौपला चौराहा जैसे प्रमुख मार्गों पर ऑटो, ई-रिक्शा, मैक्स वाहनों और ठेलों के संचालन पर रोक रहेगी। इन मार्गों पर वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करना होगा।
दिल्ली और रामपुर से बदायूं जाने वाले भारी वाहन झुमका तिराहा, बड़ा बाईपास और फतेहगंज पूर्वी होते हुए जाएंगे।
पीलीभीत से बदायूं जाने वाले वाहन जहानाबाद कट, सितारगंज और फरीदपुर रोड से गुजरेंगे।
लखनऊ से दिल्ली जाने वाले वाहन फरीदपुर, इन्वर्टिस तिराहा और बड़ा बाईपास का रूट लेंगे।
एसएसपी अनुराग आर्य ने नागरिकों से यातायात प्लान का पालन करने और असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।
मुख्य कार्यक्रम
बरेली कॉलेज में सीएम ‘स्कूल चलो अभियान’ और संचारी रोग जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही कुछ लाभार्थियों को लाभ भी वितरित करेंगे। यह दौरा बरेली के विकास और जनकल्याण योजनाओं को गति देने में अहम माना जा रहा है।
More Stories
बरेली में जश्ने ईद-होली सम्मेलन: डॉ. अनीस बेग के नेतृत्व में सूफियाना संगीत और भाईचारे का अनूठा संगम
मुख्यमंत्री योगी ने बरेली में 933 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण, पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया
शाहजहांपुर में खौफनाक हत्याकांड: पिता ने चार बच्चों की हत्या कर खुद को दी फांसी, मानसिक परेशानी और पारिवारिक कलह बनी वजह