शिविर के अंतिम दिन विश्वविद्यालय परिसर स्थित पांचाल प्रेक्षागृह में समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रो. के.पी. सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलसचिव श्री संजीव कुमार सिंह उपस्थित रहे। इनके अलावा प्रो. अनीता त्यागी, प्रो. आशुतोष प्रिय, डॉ. रामबाबू भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती माता एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पवन कुमार सिंह एवं स्वयंसेवक मोहित शर्मा ने अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया।
युवाओं को सामाजिक सेवा से जोड़ने पर दिया गया जोर
कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने स्वयंसेवकों को समाज सेवा और ग्रामीण विकास के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि “एनएसएस केवल एक सेवा योजना नहीं, बल्कि व्यक्तित्व विकास और समाज से जुड़ने का एक सुनहरा अवसर भी है।” उन्होंने स्वयंसेवकों को उनके द्वारा किए गए कार्यों को दस्तावेजीकरण कर शोध पत्र, पत्रिकाओं और जर्नल्स में प्रकाशित करने के लिए भी प्रेरित किया।
कुलसचिव श्री संजीव कुमार सिंह ने स्वयंसेवकों द्वारा किए गए समाज सेवा के कार्यों की सराहना की और निरंतर समाजहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। प्रो. अनीता त्यागी ने व्यक्तित्व विकास पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ने के टिप्स दिए। प्रो. आशुतोष प्रिय ने पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) की पूर्ति हेतु कार्य करने पर बल दिया।
दीपांशु दीप बने ‘बेस्ट स्वयंसेवक’
कार्यक्रम में स्वयंसेवक मोहित शर्मा और आलोक पटेल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। बेस्ट स्वयंसेवक के रूप में दीपांशु दीप को सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन दीपांशु और प्रतिभा ने किया।
इस अवसर पर सत्येंद्र सिंह, दीपमाला, पिंकी, अंकित, अमन, वाणी शंखधार, रजत, प्रतीक, शुभम, मोहित, मुकेश, विशाल बहादुर, शिवानी, आदर्श, केशव सहित 100 से अधिक स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
इस सात दिवसीय शिविर ने स्वयंसेवकों को नेतृत्व, सामाजिक उत्तरदायित्व और सेवा भावना का अद्भुत अनुभव दिया, जिससे वे भविष्य में समाज सेवा की ओर प्रेरित होंगे।
More Stories
ऑनलाइन गेम की लत में डूबे शिक्षक दो दिन से लापता, 20 लाख रुपये के कर्ज ने तोड़ी मानसिक शांति, पत्नी की भावुक अपील—”घर लौट आओ”
सास दमाद के साथ हुई फरार, 16 अप्रैल को होनी थी बेटी की शादी
प्रेमिका से मिलने गए शादीशुदा युवक की बेरहमी से हत्या: नाखून उखाड़े, कान में पेचकस घुसाया, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार