आठ लाख में हुई थी सौदेबाजी
बरेली। पीएसी आठवीं बटालियन के सिपाही रवि ने अपनी पत्नी मीनू की हत्या की साजिश रची, जिसका शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा किया। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने प्रेसवार्ता में बताया कि रवि ने अपने दो दोस्तों—शानू और जतिन—के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
पत्नी को रास्ते से हटाकर प्रेमिका से शादी करना चाहता था
रवि अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था, इसलिए उसने शानू और जतिन को 8 लाख रुपये में मीनू की हत्या के लिए तैयार किया। शानू कार डेंटर का काम करता है, जबकि जतिन प्राइवेट एंबुलेंस कर्मचारी है और नशे के इंजेक्शन की जानकारी रखता है।
7 बार जहरीला इंजेक्शन लगाकर की हत्या
दोनों आरोपियों ने प्लॉट बेचने वाले बनकर मीनू से संपर्क किया और कार में ही 7 बार जहरीला इंजेक्शन देकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद जतिन और शानू मौके से फरार हो गए, जबकि रवि ने बेहोश होने का नाटक किया।
फर्जी हमला दिखाने की कोशिश
हत्या के बाद रवि ने अपने सिपाही दोस्त संजय को फोन कर बताया कि फरीदपुर में मंदिर के पास बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। जब संजय वहां पहुंचा, तो मीनू कार में मृत मिली, जबकि रवि पास के बाग में पड़ा मिला।
सीडीआर से खुला बड़ा राज, महिला से कनेक्शन की आशंका
पुलिस ने रवि के फोन की सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) निकाली और पाया कि वह लगातार एक महिला से बात कर रहा था। इसी महिला के कारण उसने पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
तीनों आरोपियों ने कबूला गुनाह, भेजे गए जेल
मीनू के पिता की शिकायत पर पुलिस ने रवि, शानू और जतिन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों ने अपराध कबूल कर लिया। अब पुलिस इस हत्या से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।
More Stories
बरेली पुलिस की बड़ी चूक: गलत मुन्नी देवी को भेजा जेल, SSP ने दिए जांच के आदेश
बरेली में ट्रक चोरी गिरोह का भंडाफोड़: 5 बदमाश गिरफ्तार, 10-12 करोड़ का फाइनेंस कंपनियों को नुकसान, 2 ट्रक बरामद
आगरा से बड़ी खबर: राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का विवादित बयान, करणी सेना को दी खुली चुनौती