बरेली में 27 दिसम्बर को स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम

69 Views

बरेली: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि 27 दिसम्बर को दोपहर 11:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री श्री धर्मपाल सिंह करेंगे, जबकि 12:00 बजे प्रधानमंत्री जी का संबोधन सजीव प्रसारित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम को तहसील और विकास खंड स्तर पर भी आयोजित किया जाए, जहां घरौनी का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही, घरौनी बनाने के कार्य में तेजी लाने के लिए 27 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे से भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

बैठक में फार्मर आईडी बनाने के कार्य की समीक्षा की गई। तहसीलदारों को आदेश दिए गए कि वे लेखपाल और तकनीकी सहायक की टीम बनाकर फार्मर आईडी बनाने के काम में गति लाएं। फार्मर आईडी बनाने के लिए किसान का आधार, फोन नंबर और खतोनी की जरूरत होगी।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि तहसीलदार स्वयं साइट पर जाकर तकनीकी कमियों को समझें और आवश्यकतानुसार कर्मचारियों को प्रशिक्षण दें, ताकि कार्य सुगमता से हो सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन और सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं खंड विकास अधिकारी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।

 

Share News