बरेली। बरेली में स्थित श्री गंगा महारानी मंदिर को पुनः खोलवाने के लिए विश्व हिन्दू महासंघ बरेली के जिलाध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि कटघर मोहल्ले स्थित यह मंदिर पिछले चार दशकों से मुस्लिम समुदाय के कुछ असामाजिक तत्वों के अवैध कब्जे में था, जिसके कारण मंदिर में पूजा-अर्चना नहीं हो पा रही थी। अब यह मंदिर अवैध कब्जे से मुक्त हो चुका है।
विश्व हिन्दू महासंघ ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि मंदिर में नियमित रूप से देव जागरण संध्या, शयन आरती और देवताओं को भोग लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस कार्य में हिंदू समाज प्रशासन का सहयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
ज्ञापन सौंपने के मौके पर विश्व हिन्दू महासंघ के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें रविंद्र शर्मा, रामावतार पाठक, पंकज अग्रवाल, संजय गुप्ता, पुनीत शर्मा, केशव सिंह, रचित कुर्मी, प्रदीप शंखधर, किशन, निरंजन शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, सोनू शर्मा, अरुण कुमार, रामसेवक, वीरेश सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे।
विश्व हिन्दू महासंघ का मानना है कि इस मंदिर में नियमित पूजा अर्चना की व्यवस्था से सनातन धर्म की मान्यताओं को पुनः स्थापित किया जा
सकेगा।
More Stories
बरेली में अटल बिहारी वाजपेई जयंती पर स्वास्थ्य शिविर और स्वच्छता अभियान का आयोजन
यूपी में बिजली बिल बकायेदारी से छुटकारा पाने का सुनहरा मौका, एकमुश्त समाधान योजना लागू
“शाहजहांपुर में अटल जी के जन्मदिवस पर पुलिस द्वारा श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजित”