एबीवीपी के 65वें अधिवेशन में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दी राष्ट्रवादी चिंतन की महत्वपूर्ण बातें

79 Views

बरेली: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज बरेली में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), ब्रज प्रान्त के 65वें अधिवेशन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एबीवीपी युवा शक्ति के राष्ट्रवादी स्वर का प्रतिनिधि संगठन है और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए लोगों में राष्ट्रवादी चिंतन को जागृत करना अत्यंत आवश्यक है।

उनन्होंने एबीवीपी के इस उद्देश्य की सराहना करते हुए कहा कि संगठन लंबे समय से इस दिशा में निरंतर अग्रसर है और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने छात्र-छात्राओं की चित्रकारी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उनके रचनात्मक कौशल की सराहना की।

इसके बाद, उप मुख्यमंत्री ने बरेली में आयोजित एक विशाल रक्तदान शिविर में भी भाग लिया। इस शिविर में रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया और समाज में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने के लिए रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर एबीवीपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री एस. बालकृष्ण, महापौर उमेश गौतम, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

 

Share News