बरेली पुलिस लाइन में फर्जी हाजिरी और अवैध छुट्टियों का पर्दाफाश, पांच सिपाही निलंबित

144 Views

बरेली: पुलिस लाइन में सिपाहियों की फर्जी हाजिरी और अवैध तरीके से छुट्टियां लेने का मामला सामने आया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गणना कार्यालय के चार सिपाही समेत पांच सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। इन सिपाहियों पर आरोप है कि इन्होंने पुलिस लाइन के रिकॉर्ड में फर्जी जानकारी दर्ज कर पुलिसकर्मियों की अनुपस्थिति को सही ठहराया।

यह गड़बड़ी थाना इज्जतनगर के सिपाही रजत बालियान द्वारा की गई, जिन्होंने ₹10 हजार में 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक अवकाश के बावजूद अपनी हाजिरी गणना कार्यालय में दर्ज कराई। इस दौरान वह मेरठ और मुजफ्फरनगर में थे। उनके अनुपस्थिति को सही साबित करने के लिए गणना कार्यालय के सिपाही रचित कुमार, सतेन्द्र सिंह, अर्पित पंवार और पवन बंसल ने मिलकर रिकॉर्ड में गलत जानकारी डाली।

एसपी सिटी मानुष पारीक की जांच में गड़बड़ी सामने आने के बाद एसएसपी ने इन सभी सिपाहियों को निलंबित कर दिया। मामले की आगे की जांच ट्रैफिक एसपी अकमल खान को सौंप दी गई है। एसएसपी ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि पुलिस महकमे में ऐसी गड़बड़ियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्तिन हो।

 

Share News