बरेली में किसान दिवस के रूप में मनायी चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती

64 Views

बरेली: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और किसान-समाज के मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर वरिष्ठ युवा राष्ट्रीय लोकदल नेता सचिन सिंह के आवास पर गोपालपुर में एक विशेष आयोजन किया गया, जिसमें युवा जिला अध्यक्ष निश्चय चौधरी, समस्त पदाधिकारीगण और शक्ति कार्यकर्ता मौजूद रहे।

किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए सचिन सिंह ने चौधरी साहब के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद ग्रामीण पुनरुत्थान मंत्रालय की स्थापना की गई थी। साथ ही उन्होंने चौधरी चरण सिंह द्वारा बनाए गए तीन महत्वपूर्ण कानूनों का भी उल्लेख किया। पहला कानून उत्तर प्रदेश जमींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार कानून (जेडएएलआर) 1950 था, जिसके द्वारा जमींदारों से भूमि लेकर किसानों को इसका मालिकाना हक दिया गया।

रालोद युवा जिला अध्यक्ष निश्चय चौधरी ने बताया कि चौधरी साहब ने उत्तर प्रदेश में भूमि सुधार के लिए अनेक अहम कदम उठाए थे, जिनमें जोत अधिनियम 1960, जमींदारी उन्मूलन अधिनियम, पटवारी राज से मुक्ति और चकबंदी अधिनियम जैसे महत्वपूर्ण कानून शामिल थे। कार्यक्रम में सचिन सिंह, निश्चय चौधरी, आदित्य चौधरी, प्रतीक चौधरी, अंकुश चौधरी, दीपक चौधरी, योगेंद्र चौधरी समेत अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित रहे।

 

Share News