बुलंदशहर/डिबाई : चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विश्व के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने रामानुजन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त विज्ञान संचारक डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने अपने संबोधन में रामानुजन को गणित के आदित्य और संख्याओं के महान जादूगर बताया। उन्होंने कहा कि रामानुजन ने 32 वर्ष की आयु में 3900 गणितीय सिद्धांत लिखे और उनका शून्य से अनंत तक संख्या सिद्धांत तथा वैश्लेषिक ज्यामिति में योगदान अत्यधिक महत्वपूर्ण है। डॉ. शर्मा ने रामानुजन से जुड़ी एक प्रसिद्ध घटना का उल्लेख भी किया, जिसमें प्रोफेसर हार्डी रामानुजन से मिलने उनके घर गए थे। उन्होंने देखा कि घर का क्रमांक 1729 था, जिसे रामानुजन ने विशेष रूप से बताया कि यह संख्या दो संख्याओं के घनों का योग है, जिसे अब “रामानुजन संख्या” के नाम से जाना जाता है।
कार्यक्रम के दौरान गणित के शिक्षकों कृपाल सिंह, राजकुमार और योगेश अग्रवाल को विद्यार्थियों ने सम्मानित किया। प्रबंध समिति की ओर से सौरभ बाबा ने प्रधानाचार्य को माल्यार्पण किया। इसके अलावा, एनसीएससी जिला विज्ञान समन्वयक पूजा जौहरी, इको क्लब प्रभारी प्रवीण कुमार और विज्ञान शिक्षिका श्वेता ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। रामानुजन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित भाषण, पोस्टर और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कई विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन नोडल शिक्षक राजकुमार ने किया और सभी का धन्यवाद सौरव बाबा ने किया। गणित को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से “विज्ञान एवं गणित क्लब” का भी गठन किया गया। कार्यक्रम में पवन कुमार यादव, अतर सिंह, प्रभात शर्मा, डॉ. रवि प्रकाश दुबे, संतोष कुमार पांडेय, डॉ. मंजू मिश्रा, धर्मराज मौर्य, सुभाष चंद्र पाठक और अन्य ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन का 77वां वार्षिक महाधिवेशन हुआ भव्य उद्घाटन