शाहजहांपुर। युपी के जनपद शाहजहांपुर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला लाला तेली बजरिया निवासी निकिता उर्फ कोमल सक्सेना (25) को उसके बहनोई ने चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मंगलवार को दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई।
दरअसल ,कोमल की मां सब्जी लेने गई हुई थी। सुबह करीब साढ़े 11 बजे कोमल घर में अकेली थी। इसी बीच बहनोई अंशुल शर्मा घर में आया और कोमल के गले पर चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। एसपी राजेश ने बताया कि आरोपी अंशुल कोमल से अपने भाई की शादी कराना चाहता था लेकिन कोमल यह शादी नहीं करना चाहती थी इसी को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है।
आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन कर लिया गया था कुछ ही समय मे पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया और थाने में पूछताछ हो रही है वहीं ,पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित